हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक, जेके में एनसी-कांग्रेस को सत्ता

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तस्वीर लगभग साफ हो गई है। हरियाणा में भाजपा इतिहास बनाने जा रही है। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने आसान बहुमत पा लिया है।

हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक, जेके में एनसी-कांग्रेस को सत्ता

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तस्वीर लगभग साफ हो गई है हरियाणा में भाजपा इतिहास बनाने जा रही है वहां 52 साल बाद कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। भाजपा को 48 सीटें मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत हासिल हो रही है हरियाणा के शहरी वोटरों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है शहरी हरियाणा में भाजपा को तीस में से 21 सीटें मिलती लग रही हैं, जबकि कांग्रेस की झोली में सिर्फ़ 5 सीटें आ रही हैं हालांकि गांवों में बराबरी की टक्कर दिख है

उधर, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने आसान बहुमत पा लिया है एनसी-कांग्रेस को 49 सीटें मिली हैं, है जबकि भाजपा को 29 सीटों से संतोष करना पड़ा है। जम्मू कश्मीर में आप का भी खाता खुल गया है, उसने डोडा सीट जीत ली हैमहबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की हालत खराब रही उसे सिर्फ 3 सीटें मिली हैं। वहीं अन्य 8 सीटों पर सफल हुए हैं।

हरियाणा में जाटों ने भी भाजपा का साथ दिया है 2019 में भाजपा 30% जाट सीट जीती और 2024 में 51% जाट सीटों पर सफलता मिली है 

इस बीच कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हरियाणा विधानसभा की मतगणना को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस पर चुनाव आयोग ने अपना जवाब दिया है। आयोग ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 25 राउंड की मतगणना हर पांच मिनट में अपडेट की जा रही है, जो मतगणना प्रक्रिया के तेजी को दर्शाता है। ऐसे में आयोग कांग्रेस के गैर-जिम्मेदाराना, निराधार और बिना सोचे-समझे गलत बयानी करने के आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।