राजस्थानः भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जयपुर में 3 मरे

राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में अधिकतर जगह बुधवार रात से लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कें दरिया बन गई। जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक इमारत के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से एख परिवार के तीन सदस्य डूब गए।

राजस्थानः भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जयपुर में 3 मरे

राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में अधिकतर जगह बुधवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कें दरिया बन गई। जगह-जगह सड़कों-चौराहों पर पानी उफन पड़ा।

अधिकतर शहरों की निचली बस्तियों में गलियों, घरों और दुकानों में पानी भर गया गया। बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जोरदार बारिश के चलते जयपुर और उदयपुर में सड़क धंस गई। कई वाहन सड़क के अंदर समा गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

जयपुर में बीते रात से हो रही भारी बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जयपुर मौसम केन्द्र ने 156 एमएम बारिश दर्ज की, जो अगस्त महीने में पिछले 12 सालों में सबसे अधिक है।

जयपुर में पानी-पानी

शहर में बारिश का पानी घरों में भी घुस गया, जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। द्रव्यवती नदी ओवरफ्लो होकर बहने लगी, जिससे महारानी फार्म क्षेत्र में स्थिति और गंभीर हो गई। गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर दो फीट तक पानी भर गया। कई स्कूलों ने भारी बारिश के कारण छुट्टी घोषित कर दी गई। गोपालपुरा बाइपास पर घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया। कानोता बांध, शील की डूंगरी बांध, और चंदलाई बांध में जलस्तर बढ़ गया है। बीसलपुर बांध का गेज भी बढ़ गया है

कुछ इलाकों में लोग पानी और मिट्टी में फंस गए, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बगरू थाना इलाके में एक 12 साल का बच्चा पानी में बह गया।

जयपुर के कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और सिविल डिफेंस, नगर निगम को जलनिकासी के काम को तेज करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है और बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।

विश्वकर्मा के मृतकों को 5 लाख

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक इमारत के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से एख परिवार के तीन सदस्य डूब गए। राज्य सरकार ने परिवार को सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, जयपुर में हुई अतिवृष्टि से तीन नागरिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा पीड़ित प्रति परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।