जयपुर के होटल ट्रेवासा में नशे की पार्टी पर छापा
जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने एक होटल में चल रही हुक्का और नशे की पार्टी पर छापा मारा, जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई में 44 युवक गिरफ्तार हुए, जबकि 8 युवतियों से जुर्माना वसूला गया।

जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने एक होटल में चल रही हुक्का और नशे की पार्टी पर छापा मारा, जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई में 44 युवक गिरफ्तार हुए, जबकि 8 युवतियों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने यह छापा अजमेर रोड स्थित होटल ट्रेवासा के बार एल्टोरो में रात करीब एक बजे मारा। पिछले हफ्ते शहर के एक औऱ बड़े होटल रामाडा में चस रही ऐसी ही पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा था।
श्याम नगर थाना प्रभारी कैलाश चंद मीना को सूचना मिली थी कि होटल ट्रेवासा के बार एल्टोरो में प्रतिबंध के बावजूद देर रात पार्टी हो रही है। पुलिस टीम बार के दरवाजे पर पहुंची, तो संचालक ने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। पुलिस ने जबरन दरवाजा खुलवाया और अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
बार के अंदर तेज म्यूजिक पर युवक-युवतियां झूम रहे थे। टेबलों पर शराब की बोतलें खुली हुई थीं और हुक्कों पर कश लगाए जा रहे थे। पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। डांस फ्लोर पर म्यूजिक की धुन पर थिरकते कदम ठिठक गए और हर कोई बचने का रास्ता खोजने लगा।
पुलिस ने मौके से 44 युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं, हुक्का पीती 8 युवतियों से कोटपा एक्ट के तहत जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने होटल से म्यूजिक सिस्टम, हुक्का, तम्बाकू और फ्लेवर जब्त किए हैं। पुलिस ने बार संचालकों के खिलाफ कोटपा और आरएनसी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।