चेहरे पर ग्लो

Discover the secrets to achieving glowing skin with our expert tips and natural remedies. Learn how to nurture your skin with the right nutrients, skincare routines, and lifestyle changes. Unlock the path to radiant, healthy skin today and embrace a luminous complexion with confidence

चेहरे पर ग्लो
Glowing skin

चेहरे पर ग्लो कैसे लाये

हर स्त्री पुरूष की चेहरे की बनावट कई चीजों पर निर्भर करती है। इसमें चेहरे की त्वचा के नीचे वसा, उसमें रहने वाली रक्त नालिकाओं में रक्त का प्रभाव, इस सतह के ऊपर बेसल लेयर में मेलिनो साइट जो त्वचा को रंग देते हैं और त्वचा में तेल की ग्रन्थियाँ जो त्वचा को चिकनाई देती हैं। इन्ही सब चीजों से त्वचा का रंग, चिकनाई, कील मुहाँसे ओर ग्लो चेहरे पर आता है।

यदि आप सन्तुलित भोजन करते हैं और त्वचा में आपकी तेल ग्रन्थियाँ ठीक प्रकार काम करती हैं और उनमे कोई रुकावट नही है, तब त्वचा साफ और चिकनी ही नही रहती बल्कि चमकती भी है।

इसी प्रकार हर मौसम में यदि आप त्वचा का ख्याल रखतें है तो त्वचा साफ रहती है और चमकती भी है। त्वचा हमेशा एक जैसी नहीं रहती है लेकिन नार्मल त्वचा उसकी बनावट पर निर्भर करती है। उस समान्य त्वचा को भी लोग ग्लो युक्त चाहते हैं। सिर्फ त्वचा को साबुन और फेस वॉश से धोने, क्रीम पाउडर लगाने से उस पर चमक नहीं लाई जा सकती है। यह सिर्फ थोड़े समय के लिये रहती है। कई महिलाओं और पुरुषों की त्वचा पर काले चकत्ते हो जाते हैं। यह चेहरे पर, नाक के नीचे, होंठ के ऊपर और मुँह के चारों तरफ हो जाते हैं। महिलाओं में त्वचा पर होने वाले काले निशान या झाईयाँ हार्मोन की वजह से होते हैं। ये मासिक धर्म के साथ या प्रेगनेन्सी में हो सकते हैं। इसी प्रकार पुरूषों में तरह-तरह के क्रीम पाउडर लगाने से तथा कार्य के समय धूप में रहने के कारण हो सकते हैं। एक बार चेहरे पर झाईयाँ होने पर चेहरे का ग्लो खत्म हो जाता है और रोगी चिकित्सक के पास चेहरे पर ग्लो लाने के लिये परामर्श को जाते हैं। ये तब ज्यादा होता है जब शादी का समय पास आता है। कई चिकित्सक बिना परिणाम जाने लेजर से उपचार करने की सलाह देते हैं। लेकिन ज्यादातर रोगियों में जिनमें लेजर से उपचार किया जाता है, त्वचा की पांच परतों के नीचे उपस्थित त्वचा को रंग देने वाले सेल मेलिनो साईट का कोई असर नहीं होता वरन त्वचा पर लेजर से होने वाले इरीटेशन से ज्यादा कालापन आ जाता है और रोगी परेशान हो जाता है।

त्वचा की बनावट के हिसाब से जिन कारणों से त्वचा की चमक खराब हो रही है, उसका उपचार होना चाहिए। इसके लिए त्वचा पर सूर्य की रोशनी में होने वाली यूवी किरणों से बचाव व खाने में विटामिन सी, आरयन, एनेक्समिक ऐसिड लाभप्रद हैं। ये सब ज्यादा समय तक दी जा सकती हैं और उनका प्रभाव बहुत समय तक बना रहता है।