बिकने जा रहा है यह सरकारी बैंक
आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ रही है। सरकार ने इसके डेटा रूम से जुड़ी सभी समस्याओं को सुलझा लिया है। इससे बैंक के निजीकरण के अगला चरण का रास्ता साफ हो गया है।

आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ रही है। सरकार ने इसके डेटा रूम से जुड़ी सभी समस्याओं को सुलझा लिया है। इससे बैंक के निजीकरण के अगला चरण का रास्ता साफ हो गया है। सरकार को उम्मीद है कि जल्द ही इसके लिए फाइनेंशियल बिड्स आमंत्रित की जाएंगी। सरकारी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है। डेटा रूम से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान हो गया है। जल्द ही वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी। डेटा रूम एक ऐसी जगह होती है जहां कंपनी की सारी वित्तीय जानकारी रखी जाती है। संभावित खरीदार इस जानकारी को देखकर कंपनी की वैल्यूएशन करते हैं और अपनी बोली लगाते हैं। अधिकारियों की मानें तो डेटा रूम की समस्याओं का समाधान होने का मतलब है कि सौदा अंतिम चरण में है।
आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया जनवरी 2023 से चल रही है। तब केंद्र सरकार ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया था। सरकार और एलआईसी मिलकर बैंक में अपनी 61% हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इसमें केंद्र की 30.48% और एलआईसी की 30.24% हिस्सेदारी है।