जयपुर में आईआईटी बाबा को पकड़ा, मिली जमानत
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर चर्चित हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि, बाद में उसे जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया।

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर चर्चित हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक होटल से बाबा को हिरासत में लिया। हालांकि, बाद में उसे जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया। बाबा के पास गांजा बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में अभय सिंह नाम का युवक सुसाइड का प्रयास कर रहा है। पुलिस होटल पहुंची तो वहां आईआईटी बाबा अभय सिंह मिला। बाबा ने पुलिस को बताया कि वह गांजे के नशे में था। उसने नशे में कोई सूचना दी हो तो उसे इसकी जानकारी नहीं हैं। पुलिस को तलाशी में बाबा के पास दो ग्राम गांजा मिला। उसे थाने में लाकर जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया।
बता दें कि ‘आईआईटी बाबा' के तौर पर मशहूर हुए इंजीनियर अभय सिंह को अपने गुरु के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में महाकुंभ के दौरान जूना अखाड़े के शिविर से बाहर कर दिया गया था।
अभय सिंह चैम्पियनशिप ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान काफी ट्रोल हुआ था। उसने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि इस बार पाकिस्तान मैच जीतेगा। इंडिया नहीं जीतेगी। विराट कोहली या कोई अन्य चाहे जितना एड़ी-चोटी का जोर लगा ले। इसपर उसको काफी ट्रोल किया गया था।