भारत एशिया चैम्पियनः चीन फाइनल भी हारा 

भारतीय हॉकी टीम ने चीन को उसी घर में दो बार हराते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में आज टीम इंडिया ने कड़े मुकबले में चीन को 1-0 से हराया।

भारत एशिया चैम्पियनः चीन फाइनल भी हारा 

भारतीय हॉकी टीम ने चीन को उसी घर में दो बार हराते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में आज टीम इंडिया ने कड़े मुकबले में चीन को 1-0 से हराया। भारत के लिए विजयी गोल 51वें मिनट में जुगराज सिंह ने दागा। इसके बाद चीनी टीम जवाबी गोल दागने की भरपूर कोशिश करती रही, लेकिन उसके कामयाबी नहीं मिली।

टूर्नामेंट के लीग मैच में भी भारत ने चीन को हराया था। इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से हराकर छह टीमों की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी पहले ही क्वार्टर से हमलावर थे। शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में मेजबान टीम के खिलाफ हमला किया, लेकिन चीनी गोलकीपर ने गजब की चपलता दिखाई और भारत को सिर्फ एक ही गोल दागने दिया। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने 3 मौके बनाए, लेकिन विपक्षी गोल ने तीनों को विफल कर दिया। इसके बाद भी टीम इंडिया के पास कई मौके थे, लेकिन उसके खिलाड़ी इकलौते मौके को छोड़कर चीन के डिफेंस को भेद नहीं सके।

इससे पहले चीन ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचने के दौरान दो मैच जीते और तीन हारे। चीन भारत से 0-3, दक्षिण कोरिया से 2-3 और पाकिस्तान से 1-5 से हार गया था, जबकि मलेशिया को 4-2 और जापान को 2-0 से हराकर मेजबान सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रह। इसके बाद चीन ने शूटआउट में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी