भारत-पाक मैच बाद हार्टअटैक, निधन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच देखने के लिए अमेरिका पहुंचे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 6 रनों की करीबी जीत दर्ज की। इसी मुकाबले के दौरान एक बुरी खबर भी सामने आई।
यह मैच देखने के लिए अमेरिका पहुंचे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो स्टेडियम में बैठकर यह मैच देख रहे थे। मैच के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और कुछ देर बाद निधन हो गया।
अमोल एमसीए के अधिकारियों के साथ यह भारत-पाकिस्तान मुकाबले देखने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे। यह महामुकाबला नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। अमोल काले पिछले साल ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष बने हैं। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस के करीबी अमोल काले ने अध्यक्ष पद के चुनाव में संदीप पाटिल को हराया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा। इसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 120 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 7 विकेट गंवाकर 113 रन ही बना सकी और 6 रनों से मुकाबला गंवा दिया। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में यह 7वीं जीत रही।