भारत की जीत में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड

डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने विमेंस क्रिकेट एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने यूएई को 78 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारतीय महिला टीम द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200 से अधिक का स्कोर किया गया।

भारत की जीत में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड

डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने विमेंस क्रिकेट एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने यूएई को 78 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस जीत से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है। टीम के खाते में 2 मैच के बाद 4 अंक हैं। टीम इंडिया का अगला मैच 23 जुलाई को नेपाल से होगा।

भारत ने आज टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 201 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूएई 7 विकेट पर 123 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम ने 200 से ऊपर रन बनाकर इतिहास रच दिया कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 64) के अर्द्धशतकों के दम पर पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया यह भारतीय महिला टीम द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200 से अधिक का स्कोर है भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2018 में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे वहीं यह महिला टी20 एशिया कप में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है इससे पहले महिला टी20 एशिया कप में सर्वाधिक स्कोर करने का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम था भारत ने 2022 में मलेशिया के खिलाफ 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकासन पर 181 रन बनाए थे