भारतीय अंपायर ने पाक जाने से किया मना

भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच खिलवाने पाकिस्तान जाने से मना किया है।

भारतीय अंपायर ने पाक जाने से किया मना

पाकिस्तान की मेजबानी में इसी महीने से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। इससे पहले ही टूर्नामेंट को एक झटका लगा है। भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नितिन मेनन ने व्यक्तिगत कारणों से चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच खिलवाने पाकिस्तान जाने से मना किया है।

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आज बुधवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 अधिकारियों का ऐलान किया है। इसमें आईसीसी एलीट पैनल में शामिल अकेले भारतीय अंपायर नितिन मेनन टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 15 अधिकारियों के दल में 3 मैच रेफरी और 12 अंपायर हैं। 

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। वहीं, ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी।