आईपीएल-25 की शुरूआत अब 23 मार्च से
आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 14 की बजाय 23 मार्च को होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी।

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 14 की बजाय 23 मार्च को होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी। हालाकि उन्होंने प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबले की तारीखों के बारे में नहीं बताया है। सभी फ्रेंचाइजी टीमों से विचार-विमर्श के बाद अगले कुछ दिनों में अंतिम कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 की तारीख में बदलाव के संबंध में फैसला शनिवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में लिया गया है, जिसमें बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपने नए सचिव और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुभारंभ 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। इसके ठीक बाद 14 मार्च से आईपीएल के अगले सत्र का शुरू होने वाला था, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल की तारीखों में यह बदलाव, चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल खिलाड़ियों को ब्रेक देने के उद्देश्य से लिया गया है।