जेल से छूटे पूर्व विधायक का भरतपुर से धौलपुर तक स्वागत

भरतपुर की सेवर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति बीएल कुशवाहा 8 साल बाद आज जेल से छूटे। जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं द्वारा भरतपुर से लेकर धौलपुर तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। 

जेल से छूटे पूर्व विधायक का भरतपुर से धौलपुर तक स्वागत

भरतपुर की सेवर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति बीएल कुशवाहा 8 साल बाद आज जेल से छूटे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मार्च 2024 में उनकी जमानत अर्जी को स्वीकार किया था, लेकिन चिटफंड के कुछ मामले विचाराधीन होने की वजह से जेल से बाहर नहीं आ सके थे। पूर्व विधायक पर दर्ज सभी मामलों की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।

बीएल कुशवाहा के जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी पत्नी विधायक शोभा रानी कुशवाहा भरतपुर उनको लेने पहुंची। सैकड़ों की तादाद में गाड़ियों के काफिले के साथ बीएल कुशवाहा धौलपुर पहुंचे। उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं द्वारा भरतपुर से लेकर धौलपुर तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। 

बीएल कुशवाहा ने वर्ष 2013 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने गए थे। लेकिन नरेश हत्याकांड मामले में उनको वर्ष 2016 में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी। इसके बाद बीएल कुशवाहा की पत्नी शोभारानी कुशवाहा ने राजनीति में प्रवेश किया। वह वर्ष 2017 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से विधायक चुनी गई। उसके बाद से वह लगातार विधायक बन रही हैं।