जैन उपाश्रय तोड़ने की कोशिश, विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा जिले में आसींद विधानसभा क्षेत्र के कालियास गांव के 80 साल पुराने जैन उपाश्रय महावीर भवन को तोड़ने की धमकी को लेकर सकल जैन समाज के लोगों ने आज भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया।

जैन उपाश्रय तोड़ने की कोशिश, विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा जिले में आसींद विधानसभा क्षेत्र के कालियास गांव के 80 साल पुराने जैन उपाश्रय महावीर भवन को तोड़ने की धमकी को लेकर सकल जैन समाज के लोगों ने आज भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया कालियास गांव के सरपंच शक्ति सिंह कालियास ने इस धार्मिक स्थल को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया

कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन के बाद समाज के प्रतिनिधियों ने कलक्टर नमित मेहता को ज्ञापन देकर कालियास जैन उपाश्रय को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाने के लिए सरपंच को पाबंद करने की मांग की कलेक्टर ने प्रशासन को धार्मिक स्थल तोड़ने की कार्रवाई न करने के निर्देश दिए है 

श्री जैन श्वेताम्बर संघ कालियास के अध्यक्ष नौरतमल डूंगरवाल के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया कि कालियास का महावीर भवन उपाश्रय का कुछ समय पहले ही जीर्णाद्धार किया गया था ये उपाश्रय किसी पंथ या सम्प्रदाय के संतों तक सीमित नहीं होकर उस रास्ते से गुजरने वाले सभी पंथ, पम्पराओं और सम्प्रदायों के साधु-साध्वियों के विश्राम के लिए महत्वपूर्ण स्थान है आसपास के गांवों में संतो के निवास विहार आदि की उचित व्यवस्था नहीं होने से भी कालियास के इस स्थानक का महत्व अधिक बढ़ जाता है