जयपुर में तेंदुए ने किया 3 लोगों को घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को एक तेंदुए (लेपर्ड) ने काफी देर तक लोगों को दहशत में रखा। इस दौरान उसके हमले में तीन लोग घायल हो गए।

जयपुर में तेंदुए ने किया 3 लोगों को घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शनिवार को एक तेंदुए (लेपर्ड) ने काफी देर तक लोगों को दहशत में रखा। शहर के विद्याधर नगर इलाके में यह तेंदुआ करीब 4 घंटे तक लोगों को डराता रहा इस दौरान उसके हमले में तीन लोग घायल हो गए कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार शाम वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने उसको काबू में लिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेंदुआ सड़क से गुजर रहे एक युवक पर हमला करता नजर आ रहा है जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद विद्याधर नगर सेक्टर-2 में अचानक एक तेंदुआ आ गया वहां एक सरकारी गेस्ट हाउस में वह दिखा, जिसके बाद वो आस-पास के इलाकों में काफी देर तक दौड़ता-भागता रहा 

तेंदुआ जिधर जाता उधर उसे लोगों की भीड़ नजर आती वे जानवर को देखते ही चीखते-चिल्लाते भाग रहे थे तेंदुआ बड़ी तेजी से सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भटकता रहा इसी दौरान तीन लोग उसके पंजे के शिकार बने एक युवक के हाथ पर तेंदुए के हमले से गहरा जख्म हो गया। 

डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट जगदीश गुप्ता ने बताया कि हमें विद्याधर नगर में लेपर्ड के मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद हमारी टीम ने शाम करीब 5.22 बजे तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया गया अधिकारी ने आगे बताया कि यह इलाका नाहरगढ़ वन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है ऐसे में भोजन या पानी की तलाश में निकला तेंदुआ इधर आ गया होगा