जयपुर में ‘पुष्पा 2’ के टिकट पर दिखाई ‘बेबी जॉन’, हंगामा
जयपुर के प्रसिद्ध राजमंदिर सिनेमाहॉल में बुधवार सुबह दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। वहां 'पुष्पा-2' मूवी की टिकट पर दर्शकों को 'बेबी जॉन' फिल्म देखने के लिए मजबूर किया गया है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध राजमंदिर सिनेमाहॉल में बुधवार सुबह दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्शक बड़ी उम्मीदों के साथ अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने पहुंचे थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया, जब स्क्रीन पर ‘बेबी जॉन’ फिल्म दिखाई जाने लगी। दर्शकों के हंगामें का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दर्शकों ने आरोप लगाया कि 'पुष्पा-2' मूवी की टिकट पर उन्हें 'बेबी जॉन' फिल्म देखने के लिए मजबूर किया गया है। आज क्रिसमस डे पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर मूवी देखने के लिए घर से निकले थे। इसके लिए उन्हें कुछ दिन पहले ही टिकट बुकिंग करवा ली थी। पर आज जब सिनेमा हॉल पहुंचे तो थिएटर वालों ने बताया कि सुबह 10:45 बजे वाले शो को कैंसिल कर दिया गया है और इस वक्त 'बेबी जॉन' मूवी चल रही है।
इस पर लोगों ने खूब हंगामा किया और सिनेमा हॉल प्रशासन से इस बारे में जवाब मांगा। लोगों ने बताया कि उन्होंने BookMyShow और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक किए थे। वहां से फिल्म बदलने के बारे में न तो कोई मैसेज आया है और न ही किसी तरह की जानकारी मिली। मूवी टिकट के पैसे भी रिफंड नहीं हुए। फिर अचानक दूसरी पिक्चर की स्क्रीनिंग कैसे शुरू हो गई?
सिनेमा हॉल के स्टॉफ ने इस संबंध में बताया कि यह बदलाव प्रोड्यूसर के फैसले की वजह से हुआ है। वे इसमें कुछ नहीं कर सकते। यह बात सुनकर कुछ लोग बेबी जॉन मूवी ही देखने अंदर चले गए और कुछ वापस लौट गए। कुछ लोग सिनेमाहॉल प्रबंधन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ लिया है। लोग राजमंदिर प्रबंधन की आलोचना कर रहे हैं और इसे दर्शकों के विश्वास के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं। बता दें कि फिल्म 'बेबी जॉन' आज ही रिलीज हुई है।