जयपुर में ‘थार’ पर वार, स्टंटबाजों पर नकेल
जयपुर की सड़कों पर रफ्तार की मस्ती में झूमने वाले और सोशल मीडिया पर काली थार व स्कॉर्पियो के स्टंटबाज़ी वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 थार और 3 स्कॉर्पियो ज़ब्त कर लिया है।

जयपुर की सड़कों पर रफ्तार की मस्ती में झूमने वाले और सोशल मीडिया पर काली थार व स्कॉर्पियो के स्टंटबाज़ी वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 थार और 3 स्कॉर्पियो ज़ब्त कर लिया है। साथ ही 7 थार चालकों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में भेज दिया गया है।
डीसीपी जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि युवाओं में 'काली थार' का ऐसा भूत सवार है कि वे इसे सिर्फ सड़क पर नहीं दौड़ाते, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसकी धाक जमाने में लगे रहते हैं। तेज रफ्तार, ज़िग-ज़ैग स्टंट और काले शीशों के पीछे छिपे यह ‘रोड रोमियो’ गैंग आम जनता के लिए खतरा बन गए थे। इसी को देखते हुए पुलिस ने ऑपरेशन 'थार-स्टंट' चलाया।
एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत और करधनी थाना प्रभारी सवाई सिंह की टीम ने दो दिनों के भीतर इन 'स्टंटबाजों' को धर दबोचा।