जयपुर में टाइगर सफारी का लोकार्पण
जयपुर के नाहरगढ़ क्षेत्र में लेपर्ड, एलीफेंट और लॉयन सफारी के बाद टाइगर सफारी की शुरुआत की गई है। सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी का लोकार्पण किया।
सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी का लोकार्पण किया। इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और वन मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे। इस सफारी के शुरू होने बाद जयपुर देश का पहला शहर बन जाएगा, जहां लेपर्ड, लॉयन व एलिफेंट के बाद अब टाइगर सफारी भी की जा सकेगी।
जयपुर के नाहरगढ़ क्षेत्र में लेपर्ड, एलीफेंट और लॉयन सफारी के बाद टाइगर सफारी की शुरुआत की गई है। इससे वाइल्डलाइफ सफारी के लिए दुनियाभर में पिंकसिटी की पहचान बनेगी। यहां आसानी से बाघ के दीदार का मौका मिलेगा।
डीएफओ जगदीश गुप्ता ने बताया 8 किलोमीटर लंबा सफारी ट्रैक बनाया गया है। सैलानी वाहन में बैठकर 45 मिनट तक सफारी का आनंद ले सकेंगे। सैलानी को 252 रुपए का शुल्क देना होगा, जिसमें जैविक उद्यान का प्रवेश शुल्क 52 रुपए शामिल है। नाहरगढ़ में टाइगर सफारी को साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें फेंसिंग, आउटर ट्रेक और गार्ड रूम भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही वाटर पॉइंट और 10 शेल्टर लगाए गए हैं।
टाइगर सफारी में पहले से संचालित पुराने कैंटर का उपयोग किया जाएगा। हालांकि, नए वाहनों के लिए टेंडर निकाले गए थे, लेकिन उनके आने में समय लगेगा। वन अधिकारियों का कहना है कि पुराने वाहन फिलहाल इस्तेमाल में लिए जाएंगे। वहीं, वन्यजीव विशेषज्ञों का आरोप है कि ये वाहन कंडम हो चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अब भी चल रहे हैं। इन्हें हटाना आवश्यक है, क्योंकि ये अक्सर खराब भी होते रहते हैं।