वैष्णोदेवी जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला, 10 मरे
जम्मू में आतंकियों ने माता वैष्णों देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला बोल दिया। इस आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है।
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केबिनट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जम्मू में आतंकियों ने माता वैष्णों देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला बोल दिया। इस आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। मौके पर सुरक्षाबलों के पहुंचने के बाद राहत और बचाव का कार्य जारी है। हादसे में हताहत हुए कई श्रद्धालुओं को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार यह आतंकी वारदात जम्मू और कश्मीर के रियासी इलाके की है। शिवखोड़ी मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालु बस से माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रहे थे। बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। यह आतंकवादियों का वहीं समूह है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।