जया बच्चन के नाम बोलते ही हंस पड़े सभापति धनकड़
राज्यसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं... राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ खिलखिलाकर हंस पड़े।
राज्यसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं... राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ खिलखिलाकर हंस पड़े। बता दें कि जया बच्चन ने हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश द्वारा जया अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी जतायी थी।
आज जब धनखड़ हंसने लगे तो जया बच्चन ने कहा कि क्या आपको आज लंच ब्रेक मिला। धनखड़ ने कहा कि यही कारण है आप बार-बार जयराम जी का नाम ले रहे हैं। उनका नाम लिए बिना आपका खाना हजम नहीं होता है.।
सभापति धनखड़ ने बाद में कहा, मैं आपका फैन हूं और अमिताभ जी का भी फैन हूं। सभापति की बात सुनकर जया बच्चन ने विनम्रता से हाथ जोड़ा।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही सांसद जया बच्चन राज्यसभा में उस समय भड़क गईं थी, जब उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' नाम से पुकारा गया था। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जब उन्हें आसन से 'जया अमिताभ बच्चन' कहा था तो उन्होंने इसपर एतराज जताया। जया ने कहा कि अगर आप सिर्फ जया बच्चन भी कहते तो वो पूरा हो जाता। उपसभापति ने जवाब दिया था कि यहां पूरा नाम लिखा आता है इस कारण मैंने उसका जिक्र किया। जया बच्चन सभापति के जवाब पर भड़क गईं। उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है कि महिलाएं जो है वो अपने पति के नाम से ही जानी जाएंगी। उनका कोई अपना अस्तित्व नहीं है। उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है।