पाक में छाया कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो ने नेटफ्लिक्स पर फिर वापसी की है। यह शो न केवल भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है बल्कि दूसरे देशों में भी टॉप पर है। पाकिस्तान में तो कपिल शो ने कुछ घंटों में ही टॉप रैंकिंग पा ली।

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो ने नेटफ्लिक्स पर फिर वापसी की है। यह शो न केवल भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है बल्कि दूसरे देशों में भी टॉप पर है। पाकिस्तान में तो कपिल शो ने कुछ घंटों में ही टॉप रैंकिंग पा ली।
नेटफ्लिक्स ने हर बार की तरह पाकिस्तान में देखे जाने वाले टॉप 10 शो की रेटिंग शेयर की है। इस सूची में द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो टॉप पर दिखाई दे रहा है। नेटफ्लिक्स की ये लिस्ट 22 सितंबर 2024 की है। कपिल शर्मा शो ने चंद घंटों में ही पहले पायदान पर जगह बना ली। इस शो की वजह से मॉन्स्टर्स, आई सी 814: द कंधार हाईजैक नीचे फिसल गईं।
पाकिस्तान के टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट में द ग्रेट इंडियन कपिल शो पहले नंबर पर, मॉन्स्टर्स दूसरे, आईसी 814 तीसरे, एमिली इन पेरिस चौथे, द परफेक्ट कपल पांचवें, लव नेक्स्ट डोर छठे, ट्वाइलाइट ऑफ द गॉड्स सातवें, त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर आठवें, मिडनाइट एट द पेरा पैलेस नौवें और मनी हाइस्ट 10वें नंबर पर है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन के पहले गेस्ट बने करण जौहर, आलिया भट्ट और वेदांग रैना। शो में आलिया की बेटी राहा और करण जौहर के जुड़वां बच्चों से जुड़ी कई बातें हुईं। शो की अगली कड़ियों में भी कुछ खास गेस्ट आने वाले हैं।