भारत-पाक मैच ने ली कराची के यूट्यूबर की जान
टी20 विश्वकप में 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले ने कराची के एक यूट्यूबर की जान ले ली।

टी20 विश्वकप में 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले ने कराची के एक यूट्यूबर की जान ले ली। यूट्यूबर ने उस मैच को लेकर लोगों की बस प्रतिक्रिया जानी थी। इसपर एक सिक्योरिटी गार्ड इतना आहत हो गया कि उसने बंदूक निकाली और सीधे उसके सीने पर गोली दाग दी।
साद अहमद नाम का यूट्यूबर टी20 विश्व कप के बड़े मैच की तैयारी पर वीडियोलॉग बना रहा था। मैच के बाद साद कराची के मोबाइल मार्केट में गया और वहां कई दुकानदारों के रिएक्शन लेने की कोशिश की। उनके वीडियो बाइट लिए। कुछ देर बाद वह एक सुरक्षा गार्ड के सामने आया और उसकी बाइट लेने कोशिश की। गार्ड को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी। उसने गोली मारने की धमकी दे डाली।
साद को यह काफी इंट्रेस्टिंग लगा। उसने सवाल पूछते हुए माइक्रोफोन सिक्योरिटी गार्ड के सामने रख दिया। इससे सुरक्षा गार्ड इतना गुस्से में आ गया है कि उसने बंदूक निकालकर गोली मार दी। साद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जियो टीवी की खबर के अनुसार साद के एक दोस्त ने बताया कि वह घर में अकेला कमाने वाला था। उसके दो बच्चे हैं। उधर कराची में इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई।