कश्मीर की छोरी बनी राजस्थान की बीनणी

राजस्थान के सरदारशहर निवासी 27 वर्षीय रफीक खान और जम्मू कश्मीर की 24 वर्षीय रिजवाना अख्तर ने संघर्ष भरे प्यार कहानी रची है। दोनों ने मुस्लिम रीति रिवाज से शादी कर ली।

कश्मीर की छोरी बनी राजस्थान की बीनणी

राजस्थान के सरदारशहर निवासी 27 वर्षीय रफीक खान और जम्मू कश्मीर की 24 वर्षीय रिजवाना अख्तर ने संघर्ष भरे प्यार कहानी रची है। रफीक खान 12वीं पास है और ड्राइवरी का काम करता है, जबकि रिजवाना अख्तर ने पीएचडी की है। वह एयर होस्टेस रह चुकी हैं

रिजवाना अख्तर के अनुसार करीब 8 महीने पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए रफीक खान से हुई। दोनों आपस में बात करने लगे और धीरे-धीरे एक दूसरे ने अपने प्यार का इजहार किया। करीब महीने भर पहले रिजवाना अख्तर बिना बताए अपने घर से निकली और ट्रेन पकड़कर दिल्ली आ गई। रफीक खान उसे दिल्ली से सरदारशहर ले आया। दोनों ने मुस्लिम रीति रिवाज से शादी कर ली। मगर रिजवाना के घर वालों को उसका यह फैसला पसंद नहीं आया। वे जम्मू-कश्मीर की पुलिस को लेकर सरदारशहर आ धमके। घर वाले रिजवाना की मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती उसे अपने साथ वापस जम्मू-कश्मीर ले गए।

वहां जाने के बाद रफीक खान का रिजवाना से कोई संपर्क नहीं हुआ तो उसने एडवोकेट युसूफ खान के जरिए रिजवाना को वापस सरदारशहर लाने के लिए सर्च वारंट जारी करवाया जब सरदारशहर पुलिस रिजवाना को लाने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंची तो परिजनों के सामने उसने यहां पर आने से मना कर दिया थोड़े दिन बाद रिजवाना ने रफीक को फोन कर बताया कि  घर वालों ने उसे बंधक बनाकर रखा है रिजवान ने वीडियो के जरिए सरदारशहर एसडीएम और चूरू एसपी से गुहार लगाई एडवोकेट युसूफ खान ने एक बार फिर सर्च वारंट जारी करवाया और पुलिस इस बार रिजवाना को लेकर सरदारशहर आ गई

यहां एसडीएम कार्यालय में रिजवाना को पेश किया गया तो उसने कहा, अब वह अपना पूरा जीवन सरदारशहर के रफीक खान के साथ बिताना चाहती है हमने साथ जीने-मरने के वादे किए हैं और यह वादा अंतिम सांस तक निभाएंगे