खट्टर ने दी राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट !

लगता है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने जमीनों मामलों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट दे दी है। केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के बयान से यही लगता है।

खट्टर ने दी राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट !

लगता है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने जमीनों मामलों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट दे दी है। जयपुर में आज केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के बयान से यही लगता है।

स मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कहाकि जमीनों की खरीदफरोख्त के मामले के रिकॉर्ड पर आए तथ्यों को देखें तो उससे लगता था कि किसी व्यक्ति विशेष को बहुत बड़ा फायदा पहुंचाया गया है। इसीलिए यह राजनीतिक मुद्दा बना। यह बात ठीक है कि हमने इसकी जांच के लिए इन्क्वायरी कमीशन बिठाया था। इन्क्वायरी कमीशन की रिपोर्ट भी आ गई है। लेकिन उसमें ऐसी कोई बात नहीं है, जिससे इन लोगों को जेल में डालने जैसी कोई बात हो। चूंकि यह मामला अभी कोर्ट में है, इसलिए इस मामले में वे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि यह जांच राजनीतिक दुर्भावना से नहीं कराई गई थी।
उल्लेखनीय है कि साल 2013-14 में हरियाणा के आईएएस अशोक खेमका की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को हरियाणा में कौड़ियों के दाम जमीन देकर मोटा फायदा पहुंचाए जाने को पूरे देश में राजनीतिक मुद्दा बनाया था। मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मई, 2014 को हिसार की चुनावी जनसभा में कहा था कि इन मां-बेटों औऱ दामाद से एक-एक इंच जमीन का हिसाब लिया जाएगा। इसके बाद भाजपा नेता राजनीतिक मंचों से इन लोगों को जेल में डाले जाने की बातें भी करते रहे हैं।