खाटूश्यामजी में शुरू होने वाला है कॉरीडोर का काम
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि बाबा श्याम की नगरी के लिए जल्द ही कॉरिडोर का कार्य शुरू होगा। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत खाटूश्यामजी में भी जल्दी ही कॉरिडोर का कार्य शुरू होगा।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि बाबा श्याम की नगरी के लिए जल्द ही कॉरिडोर का कार्य शुरू होगा। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत खाटूश्यामजी में भी जल्दी ही कॉरिडोर का कार्य शुरू होगा। सरकार से हम पैसा लेकर आए हैं और राज्य सरकार भी पैसा दे रही है, जिसके तहत अब जल्द ही खाटूश्यामजी का कायाकल्प होगा और देश भर से आने वाले लाखों श्याम भक्तों को यहां अपार सुविधा मिलेगी।
दिया कुमारी ने बुधवार को रींगस में मीडिया से बात करते हुए बताया कि खाटूश्यामजी में अयोध्या व काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनेगा, जिसमें डिजिटल म्यूजियम, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, लाइट एंड साउंड शॉ, भव्य कथा पांडाल व पार्किंग स्थल सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और खाटूश्यामजी की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी।
ज्ञात हो कि गत 10 जुलाई को राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 100 करोड़ रुपये की राशि से खाटूश्यामजी कॉरिडोर विकसित करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इसके साथ ही धार्मिक एवं पर्यटन स्थल जीणमाता और शाकंभरी मंदिर में विकास कार्य करवाए जाएंगे। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत इस परियोजना के लिए 87.87 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
Anil Chaturvedi 