कियारा को उतारना पड़ा काला चश्मा

टशन में एयरपोर्ट पहुंची अभिनेत्री कियारा आडवाणी को सीआईएसएफ के जवान ने धरा दिखा दी। कियारा ने अपनी गलती सुधारी, जिसके बाद उन्‍हें एयरपोर्ट में दाखिल होने की इजाजत दी गई।

कियारा को उतारना पड़ा काला चश्मा

टशन में एयरपोर्ट पहुंची अभिनेत्री कियारा आडवाणी को सीआईएसएफ के जवान ने धरा दिखा दी। कियारा कुछ पलों के लिए तो सन्‍नरह गईं, लेकिन तुरंत उन्हें समझ में आ गया कि गलती उनकी ही है। कियारा ने अपनी गलती सुधारी, जिसके बाद उन्‍हें एयरपोर्ट में दाखिल होने की इजाजत दी गई।

यह वाकया मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। कियारा आडवाणी दिल्ली जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं। एयरपोर्ट के डिपार्चर टर्मिनल गेट पर खड़े सीआईएसएफ के जवान को ई-टिकट और पहचान पत्र दिखाने के बावजूद अभिनेत्री कियारा आडवाणी को टर्मिनल के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली। क्योंकि उन्होंने अपना काला चश्मा नहीं उतरा था।

फोटो आईडी से चेहरे के मिलान के दौरान जैसे ही सीआईएसएफ जवान की निगाह कियारा के चेहरे पर गई,सने बिना किसी संकोच के अभिनेत्री से चश्मा उतारने के लिए कहा। जवान की बात सुनते ही कियारा के चेहरे के भाव कुछ सेकेंड के लिए बदल गए, लेकिन उन्‍होंने अपना चश्मा उतार दिया इसके बाद, सीआईएसएफ के जवान ने आईडी में मौजूद फोटो से आंखों का मिलान किया, इसके बाद ही अभिनेत्री कियारा आडवाणी को मुंबई एयरपोर्ट में दाखिल होने की इजाजत मिल पाई

कियारा आडवाणी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है यूजर्स ने जहां कियारा को खरी-खरी सुनाई है, वहीं सीआईएसएफ के जवान की जमकर तारीफ हो रही है एक युवती ने इंटाग्राम में लिखा कि सीआईएसएफ अधिकारी पर गर्व है जो अपनी ड्यूटी पूरी लगन से कर रहे हैं वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, जब अभिनेत्री की असली नायकों से मुलाकात हुई। एख अन्य यूजर ने लिखा है कि सीआईएसएफ के जवानों पर गर्व है, जो हर किसी के लिए समान नियम-कानून बनाए रखते हैं आप फिल्म स्टार हों या फिर कोई और, आपको अपने अहंकार से बाहर आकर नियमों का पालन करना चाहिए