किरोड़ी मीणा के फोन-टेपिंग आरोप को बताया निराधार
राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासन में किसी भी नेता, मंत्री या विधायक की फोन टैपिंग नहीं हो रही है।

राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार में किसी भी मंत्री या विधायक का फोन टैप नहीं किया जा रहा। बेढम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान हुई थीं, जब उनकी ही सरकार में डिप्टी सीएम और विधायकों के फोन टैप किए गए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वह सरकार के विकास कार्यों से घबराया हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि किरोड़ी लाल मीणा का वायरल वीडियो संदिग्ध है और इस मुद्दे को अनावश्यक तूल दिया जा रहा है।
वहीं, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासन में किसी भी नेता, मंत्री या विधायक की फोन टैपिंग नहीं हो रही है। कि विपक्ष सिर्फ बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
विपक्ष इस मामले को लेकर आक्रामक है और लगातार मुख्यमंत्री से जवाब मांग रहा है, वहीं सरकार ने इसे पूरी तरह से बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है।
बता दें कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि सरकार उनके टेलीफ़ोन रिकॉर्ड कर रही है। उन्होंने कहा, मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले उठाए थे। इसके बाद 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया। मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी। उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था, वैसा ही हो रहा है। चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।