फाइनल से पहले कोहली हुए चोटिल, प्रैक्टिस रोकी

फाइनल से एक दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। यह दावा पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज ने किया है।

फाइनल से पहले कोहली हुए चोटिल, प्रैक्टिस रोकी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। पर फाइनल से एक दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। यह दावा पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज ने किया है।

वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रैक्टिस दौरान कोहली चोटिल हो गए। उनके घुटने के पास बॉल लगी है। दर्द होने से कोहली को अपना प्रैक्टिस सेशन रोकना पड़ा है। बॉल लगने के तुरंत बाद भारतीय टीम के फिजियो ने कोहली का इलाज किया, स्प्रे लगाया और पट्टी बांधी।

हालांकि टीम मैनेजमेंट का कहना है कि टेंशन वाली कोई बात नहीं है। कोहली फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए फिट हैं। चोट लगने के बाद कोहली ने भले ही प्रैक्टिस रोक दी हो, लेकिन वो मैदान से बाहर नहीं गए। वह दूसरे प्लेयर्स को प्रैक्टिस करते हुए देख रहे।

फाइनल में कोहली का टीम में होना बेहद जरूरी है, क्योंकि वो इस समय शानदार फॉर्म में हैं। ब्रॉडकास्टर चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली फैन्स से फाइनल देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील कर रहे हैं।

कोहली पहले ही रनचेज करते हुए 8 हजार से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। यदि इस फाइनल में उनका बल्ला चला और वो 46 रन बनाते हैं, तो एक ऐसा कीर्तिमान रच सकते हैं. जिसके बाद वो इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल को पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल जाएंगे। कोहली ने इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (100*) और ऑस्ट्रेलिया (84) के खिलाफ पारियां खेलीं हैं और वो शानदार फॉर्म में हैं।