24 घंटे के भीतर दो कोचिंग छात्रों ने की आत्महत्या

राजस्थान के कोटा में 24 घंटे के भीतर दो कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बुधवार को आत्महत्या करने वाला छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला है। कल रात को हरियाणा निवासी एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

24 घंटे के भीतर दो कोचिंग छात्रों ने की आत्महत्या

राजस्थान के कोटा में 24 घंटे के भीतर दो कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बुधवार को आत्महत्या करने वाला छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला है। दूसरे छात्र के सुसाइड करने का मामला विज्ञान नगर इलाके के अम्बेडकर नगर का है। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र का नाम अभिषेक है और वह कोटा में जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था।

इससे पहले कल रात को हरियाणा निवासी एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी छात्र नीरज का शव राजीव गांधी नगर इलाके में बने उसके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था।

हालांकि कोटा पहुंचे नीरज के पिता बबलू प्रजापति ने इस मामले को सुसाइड नहीं हत्या बताया है उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी उठाई है बबलू प्रजापत बुधवार दोपहर बाद कोटा पहुंचे, जहां उनका रो-रो का बुरा हाल दिखा 

पिता ने पुलिस को जो रिपोर्ट दी है, उसी के आधार पर आगे की जांच की जा रही है जवाहर नगर थाना अधिकारी बुधराम चौधरी का कहना है कि मौके से मिली जानकारी एवं साक्ष्य से मामला आत्महत्या का लगता है। फिर भी, परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करेंगे