महाकुंभ की भीड़ः ट्रेनें हो रहीं घंटों लेट

प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ की वजह से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है, वहीं राइट टाइम चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें 12-12 घंटे लेट हो रही हैं।

महाकुंभ की भीड़ः ट्रेनें हो रहीं घंटों लेट

प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ की वजह से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है, वहीं राइट टाइम चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें 12-12 घंटे लेट हो रही हैं। ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होने और लेट लतीफी की वजह से यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है।

ट्रेनों के इंतजार में यात्री बहुत परेशान हो रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के बड़े स्टेशनों में शामिल है। इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली पटना राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, हावड़ा राजधानी और डिब्रूगढ़ राजधानी जैसी ट्रेनें 9 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं। इनके अलावा ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस, झारखंड एक्सप्रेस, जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस, अमृतसर मेल और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी कई-कई घंटे लेट हैं। 

प्रयागराज रूट पर पड़ने वाले लगभग सभी स्टेशनों पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं के साथ ही आम यात्रियों की भी जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। चाहे स्टेशन का प्लेटफॉर्म हो या फिर वेटिंग एरिया, हर तरफ यात्रियों की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। सभी अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं।