‘लापता लेडीज’ के चयन से उत्साहित किरण राव

फिल्म "लापता लेडीज़" को ऑस्कर अवॉर्ड्स-2025 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुने से फिल्म की डाइरेक्टर किरण राव बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।

‘लापता लेडीज’ के चयन से उत्साहित किरण राव

फिल्म "लापता लेडीज़" को ऑस्कर अवॉर्ड्स-2025 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुने से फिल्म की डाइरेक्टर किरण राव बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह सम्मान मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत बना दिया।

किरण ने कहा, सिनेमा हमेशा लोगों को कनेक्ट करने, सीमाओं को पार करने और महत्वपूर्ण बातचीत शुरू करने का एक मजबूत जरिया बन रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि ये फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी। जैसे ये इंडिया में सभी द्वारा खूब पसंद की गई है।

उन्होंने कहा, मैं सिलेक्शन कमिटी और इस फिल्म में विश्वास रखने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ। इस साल इतनी सारी कमाल की भारतीय फिल्मों में से चुना जाना एक बड़ा सम्मान है, जो सभी इस मान्यता के हकदार हैं।

मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज को उनके इस विजन में उनके मजबूत समर्थन और विश्वास के लिए अपना दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ। इतने टैलेंटेड और पैशनेट प्रोफेशनल्स के टीम के साथ काम करना एक सम्मान रहा है। दर्शकों को कहना चाहूंगी कि आपका प्यार और सपोर्ट हमारे लिए सब कुछ है। इस फिल्म पर आपका विश्वास हमें फिल्म मेकर्स के रूप में क्रिएटिव बाउंड्रीज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।