लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर कसा शिकंजा

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वांटेड की लिस्ट में रखते हुए उसपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर कसा शिकंजा

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वांटेड की लिस्ट में रखते हुए उसपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है अनमोल कनाडा और अमरीका में बैठ कर लॉरेन्स गैंग को चला रहा है मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इस बात की जानकारी सामने आई है कि अनमोल बाबा सिद्धिकी की हत्या वाले दिन शूटर्स के संपर्क में था

पंजाब के फजिल्का निवासी अनमोल बिश्नोई का नाम सिद्दू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था बताया जाता है कि वह भारत से फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागा है। अनमोल का दूसरा नाम भानु है 

अनमोल पर भारत में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज है वह राजस्थान के जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है वहां से 7 आक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा हुआ था। उसके बाद ही वह विदेश भाग गया अनमोल बिश्नोई अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनमोल बिश्नोई को पिछले साल केन्या में तो इस साल कनाडा में देखा गया था पिछले साल जब सलमान खान के घर गलैक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी हुई थी, तब उस मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था मुम्बई पुलिस द्वारा अनमोल बिश्नोई पर एलोसी जारी किया हुआ है

माना जाता है कि अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु इस समय कनाडा में है और नियमित रूप से अमेरिका आता-जाता है अधिकारियों ने कहा कि उसके सिर पर इनाम की घोषणा पिछले महीने की गई थी