लीजेंड्स क्रिकेट में फायर एनओसी का अड़ंगा
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शुक्रवार शाम लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) के पहले मैच की शुरुआत के साथ ही दक्षिण नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर की टीम 95 हजार रुपये का नोटिस लेकर आयोजकों के पास पहुंच गई।
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शुक्रवार शाम लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) के पहले मैच की शुरुआत के साथ ही दक्षिण नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर की टीम 95 हजार रुपये का नोटिस लेकर आयोजकों के पास पहुंच गई। 'आयोजकों ने स्टेडियम में एलएलसी मैच से पहले फायर एनओसी के लिए अप्लाई किया था. लेकिन उसके लिए निगम कोष में डिमांड राशि जमा नहीं कराई थी। इस वजह से न तो फायर एनओसी जारी की गई और न ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती की गई।
नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि फायर एनओसी की डिमांड राशि जमा कराने के लिए हमनें आयोजकों को नोटिस भी दिया था. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इसीलिए हमारी टीम मौके पर पहुंची और चालान की आधी राशि (50,000 रुपये) उसी वक्त निगम के खाते में ऑनलाइन जमा करवाए।
अधिकारियों ने बताया कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयोजकों ने शेष बची 45,000 रुपये की चालान राशि दो दिन बाद जमा कराने के लिए कहा है। पूरी रकम जमा नहीं होने के कारण अभी आयोजकों को फायर एनओसी नहीं मिली है।