महाकुंभ से भरेगा यूपी का खजाना

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ की बढ़ोतरी होने जा रही है। महाकुंभ में केवल 1500 करोड़ खर्च हुए हैं और बदले में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ का लाभ होगा।

महाकुंभ से भरेगा यूपी का खजाना

शुक्रवार को लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में चार लेन के दो प्रमुख फ्लाईओवर के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से उत्तर प्रदेश को जबरदस्त कमाई होने का दावा किया।

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ की बढ़ोतरी होने जा रही है। जो लोग अंगुली उठाते हैं कि 5 से 6 हजार करोड़ रुपये महाकुंभ में खर्च कर दिए, उनको बता दें कि यह केवल महाकुंभ में खर्च नहीं हैं, प्रयागराज सिटी के नवीनीकरण में खर्च हुए हैं। महाकुंभ में केवल 1500 करोड़ खर्च हुए हैं और बदले में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ का लाभ होता है और यहां की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है तो मुझे लगता है कि यह प्रदेश के नवजवानों और जनता के लिए उपयुक्त है।

बताते चलें कि महाकुंभ मेले में अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गुरुवार को संगम में 85.46 लाख लोगों ने स्नान किया औऱ शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 53.95 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे। शाम तक 50 करोड़ लोगों के स्नान का आंकड़ा पार करने उम्मीद है। शनिवार और रविवार को वीकेंड पर और भीड़ आने की उम्मीद है।

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ था। हय 45 दिनों तक चलेगा। संगम में बुधवार को माघी पूर्णिमा (12 जनवरी) स्नान के साथ श्रद्धालुओं का एक माह का कल्पवास का संकल्प पूरा हो गया है। कल्पवासी अपने घरों को लौटने लगे हैं। फिर भी महाकुंभ स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त आईएएस और आईपीएस को योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज भेजा हुआ है। खुद योगी लखनऊ से लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। महाकुंभ का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि पर होगा। इसके बाद महाकुंभ खत्म हो जाएगा।