ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर घोषित किए जाने के बाद से लगातार विरोध का सामना कर रही हैं। अब उन्होंने महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है।

ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर घोषित किए जाने के बाद से लगातार विरोध का सामना कर रही हैं। बीते दिनों उन्हें महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया। अब खबर आ रही है कि उन्होंने खुद महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है

ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो में कहा, मैं ममता नंद गिरी इस महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा देती हूं आज जो मेरे महामंडलेश्वर पद को लेकर दिक्कत हो रही है, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है मैं 25 साल से साध्वी हूं और साध्वी ही रहूंगी मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ा, वरना बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है लोगों की मुझे लेकर काफी कुछ प्रतिक्रियाएं आईं हैं मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनने से काफी लोगों को आपत्ति हो गई है, चाहे वह शंकराचार्य हो या कोई और हो एक शंकराचार्य ने कहा है कि यह जो किन्नर अखाड़ा है, उसके बीच में ममता कुलकर्णी फंस गई है

ममता कुलकर्णी ने आगे कहा, मुझे कैलाश पर्वत या गंगा मानसरोवर में जाने की जरूरत नहीं है सारा ब्रह्मांड मेरे सामने है मैंने 25 सालों से बहुत तपस्या की है आज मेरे महामंडलेश्वर के होने से जिनको आपत्ति हो गई है, मैं उनके बारे में कम बोलूं तो सही रहेगा इनको ब्रह्म विद्या और दूसरी चीजों का पता ही नहीं है मैं उनके बारे में कुछ बोलना ही नहीं चाहती