मेंहदीपुर बालाजी को चढाया सोने का चोला

दौसा जिले में हनुमान जन्मोत्सव पर आज मेंहदीपुर बालाजी को सोने का चोला चढाया।

मेंहदीपुर बालाजी को चढाया सोने का चोला

दौसा जिले में हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को मेंहदीपुर बालाजी महाराज की झांकियां सजाई गई और भोग प्रसादी हुई।

पंडितों ने पंचामृत स्नान कराकर बालाजी महाराज को सोने का चोला चढाया। बालाजी के बाल स्वरूप के सम्मुख 1176 किलो छप्पनभोग लगाया गया। महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने महाआरती की। बालाजी, भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार को विशेष भोग लगाया एवं श्रद्धालुओं को जल के छींटे दिए।
महाआरती में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर व अन्य संत मौजूद रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के जयकारे लगाए। वहीं बालाजी के बालरूप की झांकी भी सजाई गई।