विधायक की अश्लील पोस्टः आरोपी को मप्र से पकड़ा
राजस्थान के बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत को बदनाम करने के लिए कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट डालने के आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के राजगढ जिले से गिरफ्तार किया है।

राजस्थान के बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत को बदनाम करने के लिए कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट डालने के आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के राजगढ जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने विधायक की फोटो को अन्य महिला के अश्लील फोटो के साथ लगाकर पोस्ट किया गया था। इसके वायरल होने पर विधायक बनावत ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था।
एएसआई जीतेंद्र शर्मा ने बताया कि बयाना विधायक डॉ. बनावत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 'कहां है चाय वाला' नाम के फेसबुक पेज चलाने वाले व्यक्ति ने उनके चुनाव के समय की फोटो के साथ किसी दूसरी महिला का अश्लील फोटो लगाकर फेक पोस्ट वायरल की है। पोस्ट पर लिखा था, 'पूरा वीडियो देखने के लिए इनबॉक्स में मैसेज' करें।‘
इस शिकायत के बाद पुलिस की साइबर सेल की मदद से जांच की गई। जांच में आरोपी सुरेश लोधी की पहचान की गई, जो कानेड थाना सुठालिया जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) का निवासी निकाला। आरोपी को गिरफ्तार कर बयाना लाया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी कई राजनेताओं पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में जेल जा चुका है।
विधायक ऋतु बनावत ने 8 अगस्त 2024 को मामला दर्ज करा कर जयपुर में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को पत्र देकर आरोपियों गिरफ्तार करने की मांग की थी।