मोदी 3.0 के पहले फैसले पर ये बोले सीएम भजनलाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला काम ’पीएम किसान सम्मान निधि’ के अंतर्गत देशभर के किसानों को 17वीं किस्त जारी करने का किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता सदैव कृषक कल्याण की रही है।

मोदी 3.0 के पहले फैसले पर ये बोले सीएम भजनलाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला का पीएम किसान सम्मान निधिके अंतर्गत देशभर के किसानों को 17वीं किस्त जारी करने का किया है। राजस्थान में भी लाखों किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता सदैव कृषक कल्याण की रही है। उन्होंने कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर देशभर के अन्नदाताओं को आर्थिक संबल दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को 6 हजार रुपए की वार्षिक आर्थिक सहायता इन महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक है। उन्होंने कहा कि मोदी ने आज प्रधानमंत्री का पद संभालते ही इस योजना की 17वीं किस्त जारी कर 20 हजार करोड़ रुपए वितरित किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से देशभर में लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। अब तक इस योजना के तहत 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक सीधे प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) से वितरित किये गए हैं।

भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने भी किसान कल्याण के लिए महत्वपूर्ण एवं दूरगामी निर्णय लिए हैं। इस क्रम में राज्य सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 6000 से बढ़ाकर 8000 रूपये प्रतिवर्ष किया है। साथ ही, गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 125 रूपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देकर इसे 2400 रूपये किया गया है।