चलते ट्रक पर चढकर चोरी
मध्य प्रदेश के शाजापुर में दिनदहाड़े चलते ट्रक पर चढ़कर चोरों चोरी को अंजाम दे दिया गया। इन चोरों के एक्शन के आगे फिल्मों के हीरो भी फेल हैं।

मध्य प्रदेश के शाजापुर में दिनदहाड़े चलते ट्रक पर चढ़कर चोरों चोरी को अंजाम दे दिया गया। इन चोरों के एक्शन के आगे फिल्मों के हीरो भी फेल हैं।
चलते ट्रक पर चढ़कर चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो शाजापुर जिले का बताया जा रहा है। यह आगर-मुंबई नेशनल हाईवे की घटना है। जहां मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाशों में से दो बदमाश अपनी जान पर खेलकर चलते ट्रक पर चढ़ जाते हैं। इसके बाद ट्रक का तिरपाल काटकर सामान से भरा एक बक्सा नीचे फेंकते हैं। उनका एक साथी मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे-पीछे चल रहा है।
बक्से को नीचे फेंकने के बाद दोनों बदमाश धीरे-धीरे नीचे आते हैं और चलती मोटरसाइकिल पर बैठ जाते हैं। यह वीडियो एक कार सवार ने बनाया है, जो इस घटना का वक्त उसी ट्रक के पीछे चल रहा था। उसने अपने फोन में ट्रक से चोरी की घटना रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते दिनों नैनावद घाटी पर बदमाशों ने एक ट्रक में से चोरी कर ली थी। उस समय ट्रक ड्राइवर को पता चल गया और चोर चोरी किये हुए बक्से नहीं ले जा पाए थे। घटना के बाद आक्रोशित ट्रक ड्राइवरों ने चक्काजाम कर दिया था। इस हाईवे पर चोरी की घटनाएं अक्सर होती हैं।