नीट-पीजी अब 11 अगस्त को
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने शुक्रवार को नीट-पीजी परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। ये परीक्षा अब 11 अगस्त को ऑनलाइन मोड में दो पारियों में होगी।

पहले यह परीक्षा 23 जून को होनी थी, लेकिन गड़बड़ी की आशंका की वजह से इसे 12 घंटे पहले कैंसिल कर दिया गया। पेपर लीक और कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए 11 अगस्त को परीक्षा के 2 घंटे पहले पेपर तैयार किया जाएगा।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। एग्जाम में 200 MCQ टाइप सवाल पूछे जाते हैं। अब हर सवाल को सॉल्व करने के लिए कुछ मिनटों का फिक्स टाइम ही मिलेगा। मतलब, किसी सवाल को सॉल्व करने के लिए कोई कैंडिडेट कितना समय दे सकता है, ये पहले से ऑटोमैटिक मोड पर सेट होगा। 2024 से ही नए पैटर्न पर एग्जाम होगा।
नीट-पीजी परीक्षा में हर सही जवाब के लिए 4 मार्क्स मिलते हैं और गलत जवाब के लिए 1 मार्क की नेगेटिव मार्किंग होती है। टोटल 3.5 घंटे में क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना होता है।