नीट-पीजी-2024 स्थगित करने की याचिका खारिज

नीट-पीजी-2024  स्थगित करने की याचिका खारिज

11 अगस्त को होने वाली नीट-पीजी 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है कोर्ट ने कहा कि दो लाख स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी है चार लाख पैरेंट्स हैं, लेकिन यहां परीक्षा स्थगित कराने चार स्टूडेंट आए हैं कोर्ट ने कहा कि देश में इतनी समस्या है और आप चाहते हैं कि नीट-पीजी को रि-शिड्यूल किया जाए

याचिकाकर्ता का कहना था कि परीक्षा में शामिल होने वाले कई उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र ऐसे शहर में आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए मुश्किल है याचिका में कहा गया है कि छात्रों को उनकी परीक्षा के शहर के बारे में 31 जुलाई को बताया गया परीक्षा केन्द्र की जानकारी 8 अगस्त को दी गई और अब परीक्षा 11 अगस्त को होनी है इतने कम समय में छात्रों को  सेंटर पर पहुंचने ने मुश्किल होगी, इसलिए 11 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित की जाए

11 अगस्त को होने जा रह नीट पीजी  के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 8 अगस्त को नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी किए हैं एडमिट कार्ड  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। पहले यह परीक्षा जून में होनी थी, लेकिन नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी

मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) ने नीट यूजी 2024 काउंसलिंग की तारीख भी जारी कर दी है एमसीसी ने अपने नोटिस में कहा कि नीट यूजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया संभवत: 14 अगस्त 2024 से शुरू होगी काउंसलिंग चार राउंड में होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा