नीट-पीजी 2024: परीक्षा से दो घंटे पहले तैयार होगा पेपर

नीट पीजी परीक्षा की मॉनिटरिंग इस बार गृह मंत्रालय कर रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) के प्रोफेसर मीनू बाजपेई, वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र को तैयार किया जाएगा।

नीट-पीजी 2024: परीक्षा से दो घंटे पहले तैयार होगा पेपर

नीट पीजी परीक्षा की मॉनिटरिंग इस बार गृह मंत्रालय कर रहा है। परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में एक बड़ी बैठक हुई है। बैठक में सायबर सेल के अधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में शामिल राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) के प्रोफेसर मीनू बाजपेई, वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा, छात्रों को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि परीक्षा में लीक की कोई गुंजाइश नहीं होगी। अभी सरकार अलग-अलग एजेंसियों के जरिए यह देख रही है कि कहीं पर किसी भी तरीके से कोई लूप होल की या कमी की गुंजाइश तो नहीं है। 

पेपर लीक मामले  में बाजपेई ने बताया कि गृह मंत्रालय, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय बड़े स्तर पर इस पूरे मामले का अवलोकन कर रहे हैं। जांच लगभग समापन की स्थिति में है।

बाजपेई के अनुसार नीट पीजी 2024 परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। परीक्षा महीने भर में आयोजित कर ली जाएगी। इस परीक्षा में 2 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स भाग लेंगे। नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 25 जून को किया जाना था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने ठीक एक दिन पहले परीक्षा स्थगित कर दी।