शाह के विरोध में एऩएसयूआई का प्रदर्शन, पुलिस से झडप-धरपकड़
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. अम्बेडकर के लिए अपमानजनक बयान देने के विरोध में आज जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ (एनएसयूआई) की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस ने 12 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. अम्बेडकर के लिए अपमानजनक बयान देने के विरोध में आज जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ (एनएसयूआई) की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस ने 12 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी का गेट कूदकर जेएलएन मार्ग की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे। इसपर पुलिस ने उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
जाखड़ ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर जो आपत्तिजनक बयान दिया, उसके विरोध में आज राजस्थान विश्वविद्यालय के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया, लेकिन पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि एनएसयूआई का संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक इस अन्यायपूर्ण शासन का अंत नहीं हो जाता और हमारे आदर्श बाबा साहेब के विचारों को सुरक्षित और सम्मानित नहीं किया जाता।
विनोद जाखड़ दो दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं। कल उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ राजभवन कूच किया था। पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके उन्हें रोक दिया था।