राजस्थान के सांसदों पर ओम बिरला की टेढी नजर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इनदिनों अपने गृहराज्य-राजस्थान से आए सांसदों की खिंचाई करने में लगे हुए हैं। बीकानेर के सांसद औऱ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को खरी-खरी सुनाई और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर बिफर पड़े।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इनदिनों अपने गृहराज्य-राजस्थान से आए सांसदों की खिंचाई करने में लगे हुए हैं। दो दिन पहले उन्होंने बीकानेर के सांसद औऱ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को खरी-खरी सुनाई, तो आज नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर बिफर पड़े।
बेनीवाल ने गुरुवार को सदन में राजस्थान से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों का मुद्दा उठाया था। इसपर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के जवाब देने के बाद भी बेनीवाल नहीं रुके, तो बिरला ने उन्हें चुप कराने के लिए तंज कसा। बिरला ने कहा, आप कोई इंजीनियर थोड़े हो? बस जो भी आता है, वही पढ़ देते हो।
सांसद बेनीवाल ने सवाल उठाया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करने और एक साल में दुर्घटनाओं में 150 से अधिक लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? इस सवाल पर परिवहन मंत्री गडकरी ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और अब तक की कार्रवाई का अपडेट दिया। इसके बावजूद बेनीवाल नहीं रुके और कुछ टेक्निकल सवाल पूछने लगे। तभी ओम बिरला ने तंज कसते हुए उन्हें चुप कराने की कोशिश की। बिरला ने कहा, आप कोई टेक्निकल इंजीनियर थोड़ी हो...पूरा जवाब तो दे दिया मंत्री जी ने....जो भी आता है, बस वहीं पढ़ देते हो क्या?‘
बता दें कि बीते दिनों लोकसभा में संसदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दूसरे मंत्रियों के जवाब प्रस्तुत कर रहे थे। इस पर अध्यक्ष बिरला ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, मंत्री जी यह प्रयास कीजिए कि जिन मंत्रियों का नाम कार्य सूचना में शामिल है, वे खुद सदन में उपस्थित होकर जवाब दें, नहीं तो सभी के जवाब आप ही दे दो। बिरला की फटकार सुनने के बाद मेघवाल सन्न रह गए।