ओपन स्कूलः 10वीं, 12वीं की हर महीने होगी परीक्षा
राजस्थान में अब विद्यार्थी हर महीने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे पाएंगे। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब ऑन डिमांड परीक्षा की व्यवस्था कर रहा है।
राजस्थान में अब विद्यार्थी हर महीने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे पाएंगे। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब ऑन डिमांड परीक्षा की व्यवस्था कर रहा है। इसके तहत अगर किसी कक्षा में कम से कम 10 विद्यार्थी एक साथ परीक्षा देने को तैयार होते हैं तो ओपन स्कूल परीक्षा कराएगा। ऐसा प्रयोग करने वाला राजस्थान पहला राज्य है। अभी तक सिर्फ एनआईओएस ने ही ऐसी व्यवस्था की है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि कई बार विद्यार्थी किसी परीक्षा में पात्र होने के लिए डिग्री लेना चाहते हैं। उन विद्यार्थियों के लिए हम यह व्यवस्था कर रहे हैं। इसके लिए दो अलग-अलग सॉफ्टवेयर तैयार किए जा रहे हैं। ये तैयार होते ही इनकी लॉन्चिंग कर दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान स्टेट ओपनस्कूल के 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया है। 10वीं की परीक्षा में पाली की डिंपल कुमावत ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 12वीं में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने पहला स्थान हासिल किया।
यह परीक्षा मार्च- मई 2024 में आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट आज जारी किया गया। इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 80.33 फीसदी रहा है, जिसमें 66 फीसदी पुरुष एवं 90 फीसदी महिलाएं सफल हुए हैं। 12वीं में 63 फीसदी विद्यार्थी पास हुए, जिसमे 62 फीसदी पुरुष और 63 फीसदी महिलाएं हैं।