पंकज चौधरी की एडीजी नार्जरी के खिलाफ कैट में अपील
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज चौधरी ने अतिरिक्त महानिदेशक संजीव नार्जरी पर वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर) में ग्रेडिंग कम करने का आरोप लगाते हुए केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में अपील दायर की है।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज चौधरी फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अतिरिक्त महानिदेशक संजीव नार्जरी पर वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर) में ग्रेडिंग कम करने का आरोप लगाते हुए केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में अपील दायर की है।
चौधरी ने अपील में कहा है कि उनको एपीआर में अक्टूबर 2022 में पुन: पदभार संभालने के बाद 2022-23 व 2024-25 में 9 से अधिक अंक दिए गए, जबकि 2023-24 में कई अवॉर्ड मिलने और 30 जिलों का दौरा करने के बावजूद अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार नार्जरी ने सात ही अंक दिए।
अपील में यह भी कहा कि नार्जरी ने एपीआर में कई कॉलम खाली छोड़ दिए, जबकि सभी कॉलम भरना आवश्यक है। चौधरी ने आरोप लगाया कि एडीजी नार्जरी ने दुर्भावना से उनकी ग्रेडिंग कम की। उनका आरोप है कि आईपीएस संजीव उनसे व्यक्तिगत दुर्भावना रखते हैं, इसी वजह से उन्होंने ग्रेड्रिंग को कम किया है।
वर्ष 2009 कैडर के आईपीएस पंकज चौधरी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने दो शादियां कीं, जिसके चलते वर्ष 2019 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। वर्ष 2020 के दिसंबर में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्यूनल ने उनकी बर्खास्तगी को गलत बताते हुए उन्हें फिर से बहाल करने का फैसला सुनाया।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पंकज चौधरी चुनाव में भी ताल ठोक चुके हैं। उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था। उनका नामांकन बर्खास्तगी का सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण निरस्त कर दिया गया था। चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी ने भी जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में भाग्य आजमाया था।
हालांकि आईपीएस चौधरी ने वर्ष 2024 में नवाचारों के लिए राजस्थान पुलिस को डूइंग गुड फ़ॉर भारत अवॉर्ड से सम्मानित करवाया था।