पंत पर पैसे लुटाने का हुआ पछतावा

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने ऋषभ पंत को लेने के बाद अब लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनका को पछतावा हो रहा है।

पंत पर पैसे लुटाने का हुआ पछतावा

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने ऋषभ पंत को लेने के बाद अब लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनका को पछतावा हो रहा है। उन्होंने कहा कि थोड़े ज्यादा पैसे खर्च हो गए। जितने पैसे सोचे थे, उससे ज्यादा खर्च करने पड़े। 

हुआ यूं कि नीलामी के दौरान ऋषभ पंत के लिए लखनऊ टीम ने 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। यहां दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने पंत को वापस लेने के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया। इसपर पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ बढ़ाते हुए सीधे पंत की बोली 27 करोड़ रुपये कर दी। ऐसे में दिल्ली ने अपने हाथ खींच लिए और आखिर में लखनऊ टीम ने बाजी मार ली।

नीलामी के बाद मीडिया से बात करते हुए गोयनका ने कहा कि उन्होंने ऋषभ पंत को थोड़े ज्यादा पैसे दे दिए। संजीव ने कहा, यह हमारी योजना का हिस्सा था, वह हमारी लिस्ट में था। हमने उसके लिए 26 करोड़ रुपये रखे थे। इसलिए 27 थोड़े से ज्यादा हो गए, लेकिन हमें खुशी है कि उसे ले लिया। वह गजब का खिलाड़ी, टीम मैन और मैच विजेता है। उसके लखनऊ का हिस्सा बनने से हमारे सभी फैंस को खुश होना चाहिए।