पेपरलीक मामले में रेलकर्मी गिरफ्तार
राजस्थान के जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने कमलेश कुमार मीणा (39) को गिरफ्तार किया है। वह अजमेर स्थित रेलवे ग्रुप 'डी' टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था।
राजस्थान के जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने कमलेश कुमार मीणा (39) को गिरफ्तार किया है। वह पिछले एक साल से फरार था और अजमेर स्थित रेलवे ग्रुप 'डी' टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था। उसे पानीपेच तिराहा, जयपुर से गिरफ्तार किया गया। कमलेश के खिलाफ जयपुर के सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। 29 जनवरी 2024 को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।
गिरफ्तारी के बाद एसओजी की टीम ने आरोपी से जानकारी जुटाई और पाया कि वह भूपेंद्र सारण और अनिल कुमार मीणा उर्फ शेरसिंह मीणा का सहयोगी था। कमलेश का संबंध भूपेंद्र सारण से उसके पिता की शराब की दुकान पर हुआ था, जहां भूपेंद्र अक्सर महंगी शराब खरीदने आता था। भूपेंद्र ने कमलेश को शेरसिंह मीणा से मिलवाया। शेरसिंह ने एक नया मोबाइल लेकर भूपेंद्र को दिया, जिसका इस्तेमाल पेपर लीक करने के लिए किया गया था।
इस मोबाइल से शेरसिंह मीणा ने पेपर को वॉट्सऐप के जरिए भूपेंद्र को भेजा, जिसे परीक्षार्थियों तक पहुंचाया गया। एसओजी कमलेश से अन्य भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के संबंध में पूछताछ कर रही है।