पेपरलीक केसः ट्रेनी एसआई भाई-बहन गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में दो ट्रेनी एसआई भाई-बहन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों ट्रेनी एसआई के नाम दिनेश बिश्नोई और प्रियंका बिश्नोई है।

पेपरलीक केसः ट्रेनी एसआई भाई-बहन गिरफ्तार

राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम (एसओजी) ने रविवार को फिर एक बड़ी कार्रवाई की। राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में दो ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों ट्रेनी एसआई सगे भाई-बहन है। पूछताछ के दौरान इन दोनों कबूल किया है कि उन्हें परीक्षा से पहले ही पेपर मिल गया था। 

एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों ट्रेनी एसआई के नाम दिनेश बिश्नोई और प्रियंका बिश्नोई है। दोनों राजस्थान पुलिस अकादमी में एसआई पद की ट्रेनिंग ले रहे थे। 

कार्रवाई के बारे में एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया, एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक केस में हमारी कार्रवाई लगातार जारी है जैसे-जैसे हमारे पास सूचना आ रही है, हम उसकी पुष्टि के बाद दोषी को गिरफ्तार कर रहे हैं इसी कड़ी में रविवार को आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे दो ट्रेनी एसआई सगे भाई-बहन दिनेश और प्रियंका को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार ट्रेनी एसआई दिनेश ने बताया- उसने भूपेंद्र सारण गैंग से पेपर खरीदा था पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के पिता भागीरथ बिश्नोई क जोधपुर जेल में पेपर लीक के गैंग से जान-पहचान हुई थी इसी जेल में भूपेंद्र सारण का भाई गोपाल सारण भी बंद था जेल से सेटिंग कर भागीरथ ने 20 लाख रुपए में पेपर खरीदे  

उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 42 चयनित ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं बताया जा रहा है कि अब भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर है. जिन्हें जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार किया जा सकता है।