इंडियन आइडियल विनर पवनदीप गंभीर घायल

इंडियन आइडियल सीजन -12 के विनर पवन दीप राजन की कार आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में गायक को गंभीर चोटें आई हैं।

इंडियन आइडियल विनर पवनदीप गंभीर घायल

इंडियन आइडियल सीजन -12 के विनर पवन दीप राजन की कार आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गई अमरोहा में अलसुबह करीब 3:00 बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया इस हादसे में गायक को गंभीर चोटें आई हैं जानकारी के अनुसार कार में पवन दीप के अलावा उनके दो और साथी मौजूद थे मौके पर मौजूद लोगों ने नकी मदद की और कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से न्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है बताया जा रहा है कि पवनदीप के पैरों और हाथों में चोटें आई है

ये हादसा उस समय हुआ जब वो उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे उनकी कार की टक्कर हाइवे पर खड़े एक केंटर से हो गई बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ है दुर्घटना थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुई है