विवाद के बीच अजमेर दरगाह में चढी पीएम मोदी की चादर

अजमेर की प्रसिद्ध दरगाह में मंदिर विवाद के बीच आज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली चादर चढ़ाई।

विवाद के बीच अजमेर दरगाह में चढी पीएम मोदी की चादर

अजमेर की प्रसिद्ध दरगाह में मंदिर विवाद के बीच आज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली चादर चढ़ाई। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी उनके साथ रहे चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी का संदेश पढ़ा

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने महफिलखाने में दरगाह के वेब पोर्टल, गरीब नवाज ऐप, ऑपरेशन मैनुअल फॉर कंडक्ट ऑफ उर्स ऑफ ख्वाजा मोइन-उद-दीन चिश्ती की लॉंचिंग की फिर मंत्री रिजिजू को अजमेर के तमाम खादिमों की ओर से हाथ से बनाई गई अजमेर दरगाह के गुंबद की पेंटिंग पीएम मोदी के लिए सौंपी गई

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी हर साल उर्स के दौरान चादर पेश करते आ रहे हैं ये 11वीं बार है, जब उन्हें केंद्रीय मंत्री के हाथ चादर भिजवाकर चढ़वाई है इस बार पेश की गई चादर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावा किया गया है। अजमेर की एक अदालत ने वहां सर्वे के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय, पुरातत्व विभाग और दरगाह कमेटी को नोटिस जारी किए हुए हैं इस नोटिस के बाद से देशभर में अजमेर दरगाह का मुद्दा गरमाया हुआ है